• रोटरी क्लब चास की अनूठी पहल, 30 ग्रामीण महिलाओं के बीच बत्तख के चूजों का वितरण।
बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।
चास (बोकारो)। रोटरी क्लब चास द्वारा कुर्रा पंचायत के रामडीह गांव में ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया गया। रोटरी जिला 3250 के जिलापाल रो. बिपिन चाचान एवं रोटरी जिला की प्रथम महिला शिल्पी चाचान ने संयुक्त रूप से 30 ग्रामीण महिलाओं के बीच निःशुल्क बत्तख के चूजों का वितरण किया।
इस अवसर पर रो. बिपिन चाचान ने कहा कि “स्वावलंबन ही आत्मसम्मान का प्रतीक है।” उन्होंने आगे कहा कि योग्यता होने के बावजूद भी रोजगार के अवसर नहीं मिल पाते हैं, ऐसे में स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु रोटरी द्वारा यह विशेष पहल की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि रोटरी संस्था महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सतत प्रयासरत है।
शिल्पी चाचान ने कहा कि यह पहल ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक स्तर को ऊपर उठाने में मददगार साबित होगी। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से इस अवसर का भरपूर लाभ उठाने की अपील की।
रोटरी क्लब चास के अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने कहा कि आत्मनिर्भरता न केवल व्यक्ति को, बल्कि पूरे परिवार और समाज को भी सशक्त बनाती है। वहीं क्लब के सचिव मुकेश अग्रवाल ने बताया कि कुल 30 ग्रामीण महिलाओं को बत्तख के चूजे वितरित किए गए, जिससे वे स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ा सकें।
चूजों के वितरण से ग्रामीण महिलाओं के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने रोटरी क्लब चास के प्रति आभार प्रकट किया और इसे उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाली पहल बताया।

इस कार्यक्रम में संजय बैद, कमल तनेजा, चनप्रीत, नरेंद्र सिंह, संजय रस्तोगी, विपिन अग्रवाल, प्रेम शंकर सिंह, पूजा बैद, ललिता चोपड़ा, डिंपल कौर, श्वेता रस्तोगी, माधुरी सिंह, रितु अग्रवाल, अर्चना सिंह, शैल रस्तोगी, पूनम अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, डॉ. श्रवण कुमार, मनोज चौधरी एवं बिनय सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
यह पहल ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में रोटरी क्लब चास का एक प्रेरणादायक प्रयास बनकर उभरा है।