बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।
चास (बोकारो)। रोटरी क्लब चास के सचिव मुकेश अग्रवाल का जन्मदिन मंगलवार को झुग्गी बस्ती स्थित प्राथमिक विद्यालय, को-ऑपरेटिव कॉलोनी के स्कूली बच्चों के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने बच्चों के बीच केक, टॉफी, बिस्कुट, फल और खिलौने वितरित किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बिनोद चोपड़ा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। कार्यक्रम के संयोजक कुमार अमरदीप ने कहा कि समाज के वंचित वर्ग के साथ अपना विशेष दिन मनाने से उसकी गरिमा बढ़ जाती है और यह एक यादगार क्षण बन जाता है।

इस मौके पर संस्थापक अध्यक्ष संजय बैद ने कहा कि रोटरी क्लब चास हमेशा मानव सेवा के लिए तत्पर रहता है और कमजोर वर्ग के बच्चों के साथ जन्मदिन मनाकर समाज को प्रेरणादायक संदेश दिया गया है।
बच्चों के संग केक काटते हुए सचिव मुकेश अग्रवाल ने कहा कि इस माहौल में बच्चों को परिवार जैसा स्नेह और खुशी मिलती है, जो उनके जीवन में सुखद यादें जोड़ती हैं।

इस कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह, पूजा बैद, डिंपल कौर, ललिता चोपड़ा, रितु अग्रवाल, मंजीत सिंह, प्रेम कुमार, आर्यन अग्रवाल सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।