बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

बोकारो। माराफारी थाना क्षेत्र के ऋतुडीह दुर्गा मंदिर के समीप देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब एक एम्बुलेंस संख्या (JH 10DA 4503) सड़क किनारे खड़ी ट्रक संख्या (JH 09S 8901) से टकरा गई। इस दुर्घटना में एम्बुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

टक्कर इतनी भीषण थी कि एम्बुलेंस का आधा हिस्सा ट्रक में समा गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एम्बुलेंस रांची से लौट रही थी और संभवतः तेज गति में थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल चालक को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा।

Advertisement

स्थानीय लोगों ने सड़क पर अनियमित रूप से खड़े वाहनों को इस तरह की दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बताया है। उनका कहना है कि सड़क किनारे पार्क किए गए भारी वाहन आए दिन दुर्घटनाओं को न्योता देते हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क किनारे अवैध पार्किंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Advertisement

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और ट्रक मालिक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *