बोकारो, डेस्क।
देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जेविरियन परिवार के सदस्यों ने बहुत जोश और देशभक्ति के साथ मनाया। ‘स्वतंत्रता के उत्सव’ कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन सह राष्ट्रगान से हुई। तत्पश्चात प्राचार्य फादर अरुण मिंज (Society of Jesus) ने एक प्रेरक भाषण दिया।
जिसमें उन्होंने हमें बताया कि एक छात्र के जीवन में स्वतंत्रता का वास्तव में क्या मतलब है। यह कार्यक्रम संगीत क्लब द्वारा गाए गए एक शानदार समूह गीत के साथ अपने चरम पर पहुँच गया। इसके बाद विद्यालय की उप-कप्तान पलक फोगला के संबोधन एवं जेवियर एंथम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।