बोकारो थर्मल प्लांट में ठेका मजदूर की मौत, 25 लाख मुआवजा और नियोजन के बाद आंदोलन समाप्त
बुलेटिन इंडिया।
बोकारो थर्मल से राजेश कुमार की रिपोर्ट।
बोकारो। डीवीसी के बोकारो थर्मल प्लांट में गुरुवार को दीवार गिरने से ठेका मजदूर भोला सिंह की मौत हो गई, जबकि करण घासी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मृतक और घायल मजदूर के परिजनों व ग्रामीणों ने प्लांट गेट पर जाम कर दिया और मुआवजे व नियोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए डीवीसी प्रबंधन, ठेकेदार और मजदूर प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई, जिसमें मुआवजे और अन्य सहायताओं पर सहमति बनी। निर्णय के अनुसार, मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को आउटसोर्सिंग कंपनी में नियोजन, राधा टीएमटी कंपनी की ओर से 20 हजार रुपये प्रतिमाह सहायता और अंतिम संस्कार के लिए 50 हजार रुपये देने का आश्वासन दिया गया। इसके अलावा, घायल मजदूर को 2 लाख रुपये नकद एवं इलाज पूरा होने तक मासिक वेतन देने पर सहमति बनी।
सहमति बनने के बाद ग्रामीणों ने गुरुवार रात लगभग 11 बजे आंदोलन समाप्त कर दिया। इस वार्ता में डीवीसी प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक मृत्युंजय प्रसाद और अभियंता मनीष चौधरी उपस्थित थे, जबकि मजदूर यूनियन और जनप्रतिनिधियों की ओर से भरत यादव, श्रवण सिंह, अमित पासवान, जितेंद्र यादव, दशरथ महतो, शहजादी बानो, चंद्रदेव घासी, बबलू सिंह, रामलाल पासवान, बिके सिंह, बालेश्वर यादव, सीमा देवी सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

गौरतलब है कि मृतक भोला सिंह गोविंदपुर बस्ती का निवासी था और उसकी 13 वर्षीय पुत्री है। घटना के दौरान वह और अन्य मजदूर राधा टीएमटी कंपनी के अंतर्गत पुराने बी प्लांट के कम्युनिकेशन रूम के समीप लोहा कटिंग का कार्य कर रहे थे, तभी अचानक दीवार गिरने से यह हादसा हुआ। उल्लेखनीय है कि डीवीसी का पुराना बी प्लांट बंद हो चुका है और राधा टीएमटी कंपनी को इसे स्क्रैप में बदलने का ठेका मिला हुआ है।
