• नावाडीह का कुतुबुद्दीन बना सर्वश्रेष्ठ एथलीट

बुलेटिन इंडिया, संवाददाता।

नावाडीह। CRPF के जादूगोड़ा स्थित सासपुर ग्रुप केंद्र में 23 से 26 जुलाई तक आयोजित चार दिवसीय राज्यस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व उप महानिरीक्षक रमेश कुमार ने किया, जिसमें झारखंड सेक्टर की 10 टीमों के कुल 77 प्रतिभागियों ने भाग लिया।प्रतियोगिता में कुल 16 स्पर्धाएं कराई गईं, जिनमें चाईबासा सारंडा की 174 बटालियन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की। 154 बटालियन द्वितीय और ग्रुप केंद्र जमशेदपुर तृतीय स्थान पर रही।

बोकारो जिलान्तर्गत नावाडीह थाना के परसबनी गांव निवासी सह 154 बटालियन के हवलदार (जीडी) कुतुबुद्दीन अंसारी को सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब मिला। सभी स्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वालों को क्रमश: स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि रमेश कुमार, उप महानिरीक्षक (सीआरपीएफ) ने जवानों को अनुशासित रहते हुए शतत प्रगति की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शारीरिक स्फूर्ति, खेल भावना और टीमवर्क के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं बेहद ज़रूरी हैं। उन्होंने यह भी सराहा कि प्राकृतिक कठिनाइयों और सीमित संसाधनों के बावजूद सभी प्रतिभागियों ने पूरी लगन और उत्साह से भाग लिया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि टाटा स्टील के चीफ सिक्योरिटी एंड ब्रांड प्रोटेक्शन अरविंद कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे। उन्होंने सीआरपीएफ की तैयारी, अनुशासन और आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम संचालन की जिम्मेदारी नीरज कुमार ने कुशलता से निभाई।

समारोह में क‌ई गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिनमें डॉ. उर्मिला गारी उप महानिरीक्षक (चिकित्सा), पंकज सिंह कमांडेंट, डॉ. मीना नवीन कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नवीन कुमार द्वितीय कमांडेंट अधिकारी, नीरज कुमार व पवन कुमार उप कमांडेंट अंतरराष्ट्रीय एथलीट एवं कोच रंजीत कुमार सिंह, टाटा स्टील के अधिकारी किशोर कुमार विश्वास तथा बल के कई अन्य अधिकारी व जवान उपस्थित थे।

सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और प्रतियोगिता का आनंद उठाया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *